डीपीस दौलतपुर के बच्चों के लिए आयोजित हुई कविता और कहानी गतिविधि, प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने कहा छात्रों के वाचन कौशल को बढ़ाने में सहायक है कहानी वाचन गतिविधि
बहादराबाद । डीपीएस दौलतपुर के कक्षा तीसरी व चौथी के बच्चों के लिए ऑनलाइन कविता तथा कहानी वाचन गतिविधि का आयोजन किया गया। छात्रों ने देशप्रेम, माँ, पर्यावरण, श्रवण कुमार, छत्रपति शिवाजी एवं महात्मा गांधी आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। कविता के जरिए माँ के महत्व को भी अभिव्यक्त किया। श्रवण कुमार की कहानी के जरिए माता पिता की सेवा करने का संदेश दिया गया। वहीं छत्रपति शिवाजी की वीरता को भी कहानी के माध्यम से बताया गया। बच्चों ने कहानी के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आज़ादी के लिए दिए गए योगदान को भी प्रतिपादित किया। इस दौरान हास्य व्यंग्य की कविताएं भी प्रस्तुत की गयीं। कक्षा तीन के अपूर्व नेहरा ने हास्य कविता प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने बताया की कविता तथा कहानी वाचन गतिविधि छात्रों के वाचन कौशल को बढ़ाने में सहायक है।