युवती के साथ घर से फरार हुए युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, शव पीएम के लिए भेजा, जांच में जुटी पुलिस
रुड़की । युवती के साथ घर से फरार हुए युवक की पुलिस कस्टडी में उस समय मौत हो गई जब कनखल पुलिस उसे चंडीगढ़ से लेकर कनखल की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र निवासी एक युवती 4 सितंबर को घर से लापता हो गयी। उसके बाद 6 सितंबर को एक युवक भी घर से लापता हो गया। दोनों मामलों को जोड़ने के बाद जब मामला प्रेम प्रसंग का निकला तो परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को 9 सितंबर को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की तो लोकेशन चंडीगढ़ की निकली। पुलिस की एक टीम उन्हें चंडीगढ़ लेने के लिए पहुंची। वहां से शनिवार शाम पुलिस दोनों को कनखल ला रही थी लेकिन भगवानपुर के समीप युवक की तबियत बिगड़ी जिसे आरोग्यम अस्पताल में उपचार के लिए लेकर जाया गया वहां से पुलिस उसे सिविल अस्पताल ले। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी परिजन को दी गयी तो परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। वहीँ परिजनों ने मांग की कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है इसकी जानकारी सपष्ट होनी चाहिए। रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। रिपोर्ट में क्या आता है उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। पूरा मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में है और उनके निर्देशों पर कार्रवाई हो रही है।