उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने नवजात कन्याओं को किया सम्मानित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा लड़के और लड़की में कोई फर्क नहीं करना चाहिए, महासभा द्वारा चलाई जा रही मुहिम सराहनीय
रुड़की । उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने नवजात कन्याओं की प्रथम लोहड़ी पर उनके घर जाकर सम्मानित करने की मुहिम को शुरू किया हुआ है। इसी क्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की इकाई के पदाधिकारियों ने जेएम के साथ साकेत कालोनी में ऐसे ही एक घर में पंहुचकर नवजात कन्या को पहली लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की इकाई की महानगर महिला अध्यक्षा पूजा नंदा और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल साकेत कालोनी निवासी अंकित गुप्ता के घर उनकी नवजात कन्या नायरा की प्रथम लोहड़ी पर्व पर शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि लड़के और लड़की में कोई फर्क नहीं करना चाहिए। महासभा द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना की। इस अवसर पर पूजा नंदा ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को आगे बढ़ाना है और अपनी बेटियों की रक्षा करनी है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष नवीन गुलाटी ने गुप्ता परिवार को बधाई देते हुए कहा कि बेटियां हमारा मान है। बधाई देने वालों में कोर कमेटी सदस्य प्रदीप सचदेव, महानगर महामंत्री पंकज नंदा, युवा महामंत्री सार्थक छाबड़ा, समीर गांधी, अंशु गुप्ता, किरन आहूजा, सीमा अरोड़ा, ऊषा रानी, ममता गुप्ता, मंजूरानी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेएम नमामि बंसल को कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवजात कन्या के माता-पिता अंशु गुप्ता और अंकित गुप्ता ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों को उनकी बेटी का सम्मान करने के लिए धन्यवाद दिया।