हकीमपुर तुर्रा गांव में भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद, धारा 304 में मुकदमा दर्ज
कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के गांव हकीमपुर तुर्रा में घरेलू झगड़े में भाईयों के बीच चले चाकू में छोटे भाई की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना कलियर की चौकी इमली खेड़ा क्षेत्र के हकीमपुर तुर्रा गांव में दो भाइयों सुक्कड़ व धर्मपाल उर्फ मंगलोरी का घर में खाना खाते समय किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें बड़े भाई सुक्कड़ पुत्र कालाराम निवासी हकीमपुर तुर्रा के द्वारा झगड़े में चाकू उठा लिया। इस दौरान छीना झपटी में चाकू छोटे भाई धर्मपाल उर्फ मंगलोरी के लग गया, जिससे वह घायल हो गया।जिसको उसके अन्य परिजनों व गांव वाले रुड़की हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के छोटे भाई विकास उर्फ छोटू की तहरीर के आधार पर थाना कलियर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण व साक्ष्य संकलन किया। पुलिस ने आरोपी भाई सुक्कड़ को छुरा के साथ सैनी ढाबा, भगवानपुर इमलीखेड़ा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।