अशासकीय इंटर कॉलेजों में रिक्त प्रवक्ता के पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति देने से 50% पदोन्नति अनिवार्य रूप से कराने की मांग, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया

रुड़की । उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज को ज्ञापन देकर जिले के अशासकीय इंटर कॉलेजों में रिक्त प्रवक्ता के पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति देने से पूर्व प्रवक्ता के पदों पर 50% पदोन्नति अनिवार्य रूप से कराने की मांग की है। संघ प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को बताया कि जनपद में कई अशासकीय माध्यमिक कॉलेजों में प्रवक्ता पदों पर नियमानुसार प्रवक्ता के 50% पदों पर एलटी से पदोन्नति नहीं की गई है जिससे वहां कार्यरत अध्यापकों को नुकसान हो रहा है।प्रतिनिधिमंडल ने प्रवक्ता पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति देने से पूर्व प्रवक्ता के 50% पदों पर एलटी से नियमानुसार अनिवार्य पदोन्नति का आदेश प्रबन्धतंत्र को जारी करने व प्रवक्ता के 50 प्रतिशत पदों को पदोन्नति से भरे जाने के बाद ही शेष रिक्त पदो पर सीधी भर्ती की अनुमति देने की मांग सी ई ओ से की है। इसके साथ ही पदाधिकारियों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कोविड-19 नियंत्रण एवं बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन में ड्यूटी करने वाले अशासकीय शिक्षकों को भी उपार्जित अवकाश देने की भी मांग की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने संघ नेताओं को उक्त दोनों मांगों पर शीघ्र निर्णय करने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा, प्रदेश संरक्षक भोपालसिंह सैनी, जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, विजय प्रधान,अविनाश शर्मा,वीरेंद्र प्रभु , सुनील कटारिया, अरविंद कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share