कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दे रहा है परम पर्वतीय रंगमंच, मुख्य कृषि अधिकारी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जा रही जानकारी
रुड़की । मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0विकेश सिंह यादव के नेतृत्व में आतमा योजना के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषकों को कृषक कल्याण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत परम पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति के कलाकारों द्वारा जनपद हरिद्वार के गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है । विकासखंड रुड़की के डेलना गांव में नाटक ” सही सलाह ” का मंचन करते हुए परम के कलाकारों ने हास्य और व्यंग्य के माध्यम से बताया की कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, यंत्रीकरण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, नमामि गंगे, जैविक कृषि सहित आतमा योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से किसानों को सबल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।” बनाना है बनाना है किसान को सफल बनाना है खेती में तकनीकी ला आय दुगनी कराना है “गीत के माध्यम से कलाकारों ने किसानों की दोगुनी आय के लक्ष्य को समझाया ।परम के टीम लीडर योगम्बर पोली ने बताया कि आतमा योजना के अंतर्गत इस तरह के कार्यक्रम संपूर्ण जनपद में आयोजित किए जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रहे परम के दल में योगम्बर पोली,नितेश बुड़ाकोटी,सुमित कुंवर,नीरज नेगी,रघुवीर पंवार,प्रीति रावत,इति नेगी आदि कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। कार्यक्रम में आतमा के उप परियोजना निदेशक योगेंद्र राठी,सहायक कृषि अधिकारी चैनपाल सिंह,सैन्द्रपाल सिंह,बी0टी0एम0सूरज बेंजवाल,शरद शर्मा ,गोरख सिंह आदि का सहयोग रहा। इससे पूर्व परम द्वारा मतलबपुर सहित लक्सर और खानपुर के गाँवो में भी कार्यक्रम आयोजित किये गए।