जनपदीय ब्राह्मण सभा रुड़की की कार्यकारिणी की बैठक, तिथि पर्व दर्शिका के प्रकाशन के संदर्भ में की गई चर्चा
रुड़की । जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक पंचायती धर्मशाला मेन बाजार रुड़की में आयोजित की गई। इस बैठक में जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की की तिथि पर्व दर्शिका के प्रकाशन के संदर्भ में चर्चा की गई। इस बैठक में जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की द्वारा आयोजित किए जाने वाले ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन को 18 अप्रैल 2021 को ऑनलाइन आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की की कार्यकारिणी के चुनाव के संदर्भ में इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा की गई। सभा की कार्यकारिणी का चुनाव शीघ्र कराने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में अध्यक्ष रामानंद शर्मा, प्रभारी सचिव मनीष कौशिक, कोषाध्यक्ष रामदेव शर्मा, के पी कौशिक, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, पूर्व महामंत्री ऋषि पाल शर्मा, अशोक वशिष्ठ, विनोद शर्मा, डॉ राकेश शर्मा, ईश्वर चंद्र शर्मा, सौरभ कौशिक, सतीश शर्मा, सचिन पंडित, सुमित कुमार भारद्वाज सहित कार्यकारिणी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।