सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सात दिवसीय शिविर शुरू, राज्य मंत्री विनोद आर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वज का ध्वजारोहण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

हरिद्वार । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 8 मार्च 2021 से 14 मार्च 2021 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री डॉक्टर विनोद आर्य , विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान दीपक सिंघल , प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान ,डॉ. अभिषेक कुमार चिकित्सा अधिकारी उपजिला अस्पताल मसूरी देहरादून, कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वज का ध्वजारोहण कर एवं मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित पुष्पार्चन मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथियों का परिचय कराया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवस के इस विशेष शिविर में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रातः काल से शाय काल तक की कार्य योजना प्रस्तुत गयी। एवं आज के ग्रुप रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनोद आर्य राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं वैश्विक महामारी कोविड-19 में समाज एवं प्रशासन के सहयोग करने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान व कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान द्वारा कराए गए सामाजिक कार्य की सराहना की एवं इस प्रकार के कार्यकर्मों से समाज के अंदर एक नई चेतना व ऊर्जा का संचार होता है डॉ. आर्य ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत ही आवश्यक है और उन्होंने पुनः राष्ट्रीय सेवा योजना की पूरी टीम एवं कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा कराये गए कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए व विद्यालय परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक महोदय दीपक सिंघल कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार एवं धन्यवाद किया। आज के बौद्धिक सत्र में श्रीमती सुन्नमी चौहान जी प्रवक्ता अंग्रेजी /समाजसेवी द्वारा छात्र छात्राओं को महिला शक्ति राष्ट्र शक्ति बताते हुए राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा एवं आचार्य प्रवीण कुमार, बृजेश कुमार, हरीश श्रीवास्तव, जयपाल सिंह तारा दत्त जोशी, रूद्र प्रताप शास्त्री, देवेश पराशर, तिग्मांशु बडोनी,हेमा जोशी, लीना शर्मा, सुमन त्यागी आदि आचार्य एवं अरुण कुमार, ललित कुमार, नैंसी गुप्ता, शुभम लांबा, शाकिर अली, वन्या चौहान,रक्षिता सैनी, प्रियंका आदि भैया बहन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share