श्री गंगा सभा द्वारा प्रकाशित पुस्तक ’’कुम्भ महिमा’’ का विमोचन, मेलाधिकारी और आईजी ने किया विमोचन, कहा पुस्तक को पढ़कर आमजन व श्रद्धालु लाभान्वित होंगे
हरिद्वार । मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, श्री गंगा सभा(रजि0) हरिद्वार के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सचिव विद्वत परिषद अमित शास्त्री ने बुधवार को श्री गंगा सभा के कार्यालय, हरकीपैड़ी में श्री गंगा सभा द्वारा प्रकाशित पुस्तक-’’कुम्भ महिमा’’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि इस पुस्तक में जो सामग्री संकलित की गयी है, वह सर्व-साधारण के लिये काफी उपयोगी है, जिसको पढ़कर आमजन व सभी श्रद्धालु लाभान्वित होंगे। पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने पुस्तक प्रकाशन के श्री गंगा सभा द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक जन-साधारण के लिये उपयोगी साबित होगी। उल्लेखनीय है कि -’’कुम्भ महिमा’’ पुस्तक का संकलन विद्वत परिषद् के अमित शास्त्री ने किया है।