घर में गूंजने वाली थी बेटे की शादी की शहनाई, कार्ड बांटकर लौटते दंपति की हादसे में दर्दनाक मौत से पसरा मातम
मुंबई । महाराष्ट्र के लातूर जिले में बीदर-उदगीर मार्ग पर अपने बेटे की शादी का निमंत्रण पत्र बांटकर घर लौट रहे एक दंपति की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह सूचना दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना बुधवार रात सेवालाल टांडा के पास हुई। मृतकों की पहचान सूर्यकांत पाटिल (50) और पत्नी जयश्री (45) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में कर्नाटक के बीदर जिले के भालकी में रहते हैं।महाऱाष्ट्र पुलिस ने कहा कि दंपति के बेटे की 26 दिसंबर को शादी होने वाली थी। अपने रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र बांटकर दंपत्ति भालकी लौट रहे थे, तभी उनकी कार बीदर-उदगीर रोड पर पलट गई और उनकी मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि माता-पिता के देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद उनके बेटे ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर सके। क्योंकि दुर्घटना के बाद फोन ने काम करना बंद कर दिया था। सुबह मौत की खबर मिलने पर दंपत्ति के परिजन मौके पर पहुंचे।