रुड़की तहसील में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने का अधिवक्ता करेंगे विरोध, कहा किसी कीमत पर नहीं टूटने देंगे चैंबर
रुड़की । सोमवार को तहसील स्थित बार रूम में अधिवक्ताओं ने बैठक में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाए जाने का अधिवक्ता पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि किसी कीमत पर भी अधिवक्ताओं के चैंबर टूट कर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने नहीं दी जाएगी।कहा कि अधिवक्ता मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाए जाने का पुरजोर विरोध करेंगे। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि तहसील प्रांगण से अलग प्रशासन के पास पहले से ही शहर में कई स्थानों पर बहुत अधिक जगह उपलब्ध है जिसका कोई उपाय उपयोग नहीं हो रहा है। उस भूमि पर पार्किंग का निर्माण किया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने की और संचालन सचिव राव नावेद आलम ने किया। इस अवसर पर राव मुन्फैत उपाध्यक्ष बबलू गौतम, संजय शर्मा, ठाकुर नरेंद्र, प्रेमचंद सैनी,राव राशिद, चौधरी कल्याण सिंह, चौधरी सुखपाल सिंह, नवीन जैन, सत्येंद्र सिंह चौधरी, अनिल, राजीव सिंह, मुस्तकीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।