डीएम ने सहायक नगर आयुक्त रहे चंद्रकांत भट्ट के खिलाफ जांच बैठाई, मेयर गौरव गोयल की शिकायत पर जांच समिति गठित
रुड़की। शहरी विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा रुड़की के मेयर गौरव गोयल की शिकायत पर नगर निगम रुड़की में रहे सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के अनियमितताओं के संदर्भ में हरिद्वार के जिलाधिकारी को जांच समिति गठित करने के आदेश दिए हैं।
अपर सचिव शहरी विकास नवनीत पांडे के आदेश पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।इस जांच समिति में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी,रुड़की अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार को नामित किया है जो पन्द्रह दिन के भीतर रुड़की नगर निगम के पूर्व सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के खिलाफ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।ज्ञात रहे कि मेयर गौरव गोयल ने वर्ष 2020-21 व 2021- 22 में तत्कालीन सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट की अनियमितताओं की शिकायत शासन को की थी,इसके संदर्भ में यह जांच की जा रही है।ज्ञात रहे कि वर्तमान में चंद्रकांत भट्ट ऋषिकेश नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात हैं।इस संदर्भ में मेयर गौरव गोयल से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि शासन ऑडिट रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर अपने स्तर पर जांच कर रहा है ,इस संबंध में मैं कुछ स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता और गठित कमेटी अपना निर्णय स्वयं देगी।