हरिद्वार: बच्चों के नंबर कम आने पर प्रधानाचार्य समेत 17 सस्पेंड, दो अन्य रिटायर शिक्षकों के खिलाफ भी हुई कार्रवाई
हरिद्वार । बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर एक में दसवीं के बच्चों के नंबर कम आने पर प्रधानाचार्य समेत 17 शिक्षकों को भेल शिक्षा प्रबंधन बोर्ड ने सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही दो अन्य रिटायर शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है।
स्कूल की ओर से आंतरिक मूल्यांकन को अपलोड करने को लेकर गलती हुई थी। उधर, भेल प्रबंधन की ओर से जांच कमेटी गठित कर दी गई है। भेल शिक्षा प्रबंधन बोर्ड की ओर से संचालित इस स्कूल के चार सेक्शन में कक्षा 10 के 139 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिससे बच्चों के नंबर कम आए। रिजल्ट आने के बाद जांच की गई तो मालूम हुआ कि स्कूल की ओर से किए गए आंतरिक मूल्यांकन के नंबर नहीं चढ़ सके हैं। मामला भेल प्रबंधन तक पहुंचा और कार्रवाई की गई। हालांकि शिक्षकों ने अपनी गलती की सामूहिक जिम्मेदारी ली है। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से बच्चों के मार्क्स बढ़ाने का अनुरोध किया है।