रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम ने जरूरतमंदों को दिया राशन, सेवाश्रम ने 24 दिन में 5 हजार जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया, नरेन्द्र भंडारी ने कहा सेवाश्रम द्वारा मानवीय कार्य अन्य लोगों के लिए प्रेरणादाई साबित होगा
हरिद्वार । श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल कोरोना संकट के चलते जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू किया। जिसके तहत आज हरिद्वार के जगजीतपुर फुटबॉल मैदान में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त नरेंद्र भंडारी, नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव, रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद और कार्यक्रम संयोजक स्वामी दयाधिपानन्द (डॉ. शिवकुमार) उपस्थित थे। सेवाश्रम ने पहले चरण में कोरोना संकट के चलते 24 दिन में 5 हजार जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया था। नरेंद्र भंडारी ने करते हुए कहा कि सेवाश्रम द्वारा जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का मानवीय कार्य अन्य लोगों के लिए प्रेरणादाई साबित होगा। नरेंद्र यादव ने कहा कि मिशन में पहला कार्यक्रम सफलता के साथ पूरा किया अब दूसरा चरण भी सफलता के साथ पूरा होगा। मिशन के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद मिशन के संतों को नर सेवा नारायण सेवा का जो मंत्र दिया है उसे मिशन के संतों ने हमेशा साकार किया है और इस अंतरराष्ट्रीय विपदा के समय पूरे भारत में ही नहीं विश्व में मिशन के संस्थान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए। मुख्य संयोजक स्वामी दयाधिपानंद ने कहा कि मिशन ने पहले चरण में जरूरतमंदों को 5 हजार राशन की किट वितरित की है। और अब राशन किट वितरण का दूसरा चरण शुरू किया है।