भारत-न्यूजीलैंड के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला आज, दोनों ही टीमों की नजरें जीत का पंजा खोलने पर होगी
खेल समाचार । इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा, वहीं दोनों कप्तान-रोहित शर्मा और टॉम लैथम- टॉस के लिए आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। इन मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत का पंजा खोलने पर होगी, हालांकि किसी एक टीम का विजयी रथ आज ही रुक जाएगा। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारत और न्यूजीलैंड- दो ऐसी टीम रही है जिन्होंने अभी तक हार का मुंह नहीं देखा है। दोनों टीमें अपने पहले 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में बनी हुई है। आज का मुकाबला हारने वाली टीम को पॉइंट्स टेबल में ज्यादा नुकसान नहीं होगा और दोनों टीमें टॉप-2 में ही बनी रहेगी, मगर किसी एक टीम को पहली बार इस टूर्नामेंट में हार का मुंह देखना होगा। भारत के लिए न्यूजीलैंड की चुनौती आसान नहीं होने वाली है।टीम इंडिया पर आंकड़ों का मनोवैज्ञानिक दबाव रहने वाला है। दरअसल, 2003 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने कभी कीवी टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में मात नहीं दी है।
2003 वर्ल्ड कप के बाद भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी इवेंट में प्रदर्शन-
2007 T20 WC – 10 रन से हारे
2016 T20 WC – 47 रन से हारे
2019 ODI WC – 18 रन से हारे
2021 WTC Final – 8 विकेट से हारे
2021 T20 WC – 8 विकेट से हारे
भारत के अब तक के वर्ल्ड कप सफर की बात करें तो 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश पर जीत दर्ज की। भारत ने अभी तक सभी मुकाबले चेज करते हुए जीते हैं। आज देखना होगा कि टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिलता है या बल्लेबाजी।