नगर निगम के क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सदैव तत्पर, जनता से किए गए वायदों को पूरा करने का भरसक प्रयास: गौरव गोयल

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने सुनहरा रोड स्थित सुलभ शौचालय,नाली एवं सड़क निर्माण कार्यों का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि विगत अनेक वर्षों से क्षेत्र में सुलभ शौचालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। क्षेत्र की जनता की मांग पर उन्होंने सुनहरा रोड पर सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है,जिससे क्षेत्रवासियों एवं आने जाने वाले लोगों को इस सुलभ शौचालय का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह अपने नगर निगम के क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सदैव तत्पर हैं और जनता से किए गए वादों को पूरा करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।जनता की सेवा तथा नगर का विकास करना उनका प्रथम उद्देश्य है।इसी नियती को लेकर वे दिन-रात जनता की सेवा कर रहे हैं।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट एवं पार्षद श्रीमती सपना धारीवाल ने कहा कि क्षेत्र की तमाम समस्याओं का निर्धारित समय से समाधान कर लिया जाएगा।इस अवसर पर बृजपाल धीमान,किसलय सैनी क्रांतिकारी,मोहित अग्रवाल,अमित धारीवाल,सोनू कश्यप,योगेंद्र यादव,संजय सिंह,प्रवेश धीमान,अरुण त्यागी,रोबिन त्यागी,रतन सिंह सैनी,सौरभ कश्यप,कन्हैया यादव,दीपक शर्मा,कक्कू धीमान,मोहित कश्यप आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share