दिन में बांट रहे भोजन, रात में उकेर रहे चित्र, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष द्वारा सड़कों पर पेटिंग कर दे रहे समाज को सकारात्मक संदेश
रुड़की । भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई मैं हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष सगर गोयल द्वारा 49 दिन से मोदी किचन चलाई जा रही है जिससे जरूरतमंद तक भोजन पहोच सके और साथ मैं ही कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को सम्मान देने व समाज को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष सगर गोयल द्वारा अब रोज़ाना रुड़की मैं विभिन्न चोक पर पेंटिंग कर समाजिक संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। सागर गोयल ने कहा इस महामारी में अपने वास्तविक योद्धाओं जैसे पुलिस,डॉक्टरस, मीडिया,अनेक समाजिक लोग,संस्थाएं तथा सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है।जो इस लड़ाई में अभी भी फ्रंट में डटे हुए हैं। आइये हम सब इनका सम्मान करें और उनका सहयोग करें। समाजिक कार्यकर्ता शरद गुप्ता,मयंक सिंघल,रतन अग्रवाल,सचिन गुप्ता,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मनमीत चड्ढा,गौरव त्यागी,मनोज धिमान,गौरव महंदिरत्ता,अभिषेक शर्मा,अमित अग्रवाल,रविश कुमार आदी इस मुहीम के सदस्य है।।