कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने संतों का लिया आशीर्वाद, कहा भव्य और दिव्य महाकुंभ के लिए सरकार तत्पर पर
हरिद्वार । दूसरी बार कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के दूसरे दिन अरविंद पांडे ने शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर नामी संतों से आशीर्वाद लिया। सबसे पहले अरविंद पाण्डे कनखल में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मिले और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद अरविंद पाण्डे ने विभिन्न अखाड़ों में जाकर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमंहत रविंद्र पुरी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ सांसद प्रतिनिधि ओपी जमदग्नि भी शामिल रहे।