रुड़की में 28 जनवरी को 45 वां विशाल अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन “ज्योतिष महाकुंभ” के रूप में आयोजित होगा, आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा ज्योतिष महाकुंभ में देश भर से विद्वान एवं ज्योतिषाचार्य लेंगे भाग

रुड़की । ज्योतिष मंदिरम् में उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने हुई बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 28 जनवरी को रुड़की में 45 वां विशाल अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन “ज्योतिष महाकुंभ” के रूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हरिद्वार में जहां महाकुंभ का आयोजन होना है,वहीं रुड़की में ज्योतिष महाकुंभ में देश भर से विद्वान एवं ज्योतिषचार्य इसमें भाग लेंगे।आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि विद्वान व ज्योतिषाचार्य महाकुंभ के महत्व के बारे में जानकारी देने के साथ ही कुंभ का वैज्ञानिक महत्व,अध्यात्म तथा वैदिक महत्व भी बताएंगे तथा ज्योतिष विज्ञान के बारे में वास्तु-शास्त्र की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी।उन्होंने बताया कि इस ज्योतिष कुंभ में देश भर सौ से अधिक विद्वान एवं ज्योतिषाचार्य भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share