IAS Success Story: कलेक्टर स्पीच से प्रभावित होकर आईएएस बनी, कड़ी मेहनत के बाद नम्रता ने पाई सफलता

यूपीएससी की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। इस परीक्षा को पास करने वालों में एक नाम नम्रता जैन का भी है, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इसमें सफलता पाई। इस अफसर ने कड़ी मेहनत के बाद दूसरे ही प्रयास में सफलता हासिल की है। नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा के गीदम शहर की रहने वाली नम्रता ने शुरूआती शिक्षा इसी शहर से ली। जिसके बाद हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए वो दुर्ग चली गईं। नम्रता जब 8वीं कक्षा में थीं, तब उनके स्कूल के किसी प्रोग्राम में कलेक्टर स्पीच देने आए थे। फिर उनके पापा ने उन्हें आईएएस ऑफिसर की पावर के बारे में बताया था। नम्रता ने ईंजीनियरिंग की पढ़ाई भिलाई से पूरी की है। उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा दी, उसमे उन्हें असफलता हाथ लगी। हालांकि निराश होने के बजाय नम्रता ने साल 2016 में एक बार फिर परीक्षा देने का निश्चय किया। जिसमे पास होकर वो मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी बनीं। जहां पहले ही प्रयास में उन्हें सफलता हाथ लगी और 12वीं रैक के साथ उनका चयन सिविल सेवा के लिए हो गया। आईएएस नम्रता जैन ने 16 सितंबर 2020 को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तैनात आईपीएस निखिल राखेचा से शादी की थी। बताया जाता है कि इन दोनों की लव स्टोरी साल 2019 में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *