मानव के कल्याण के लिए भागवत कथा जरूरी: आचार्य रजनीश, आशीर्वाद एंक्लेव में श्रीमद्भागवत कथा सुनने पहुंच रहे हैं शहर भर के लोग

रुड़की । आशीर्वाद एंक्लेव में प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा सुनाई। कथा वाचक ने कहा कि पृथ्वी लोक पर बार-बार परमात्मा का अतवरण होता है, उनकी लीलाएं होती हैं और संसारिक प्राणी उनका गुणगान करते हुए कर्म धर्म के साथ ही महायज्ञ जैसे सत्कर्म करते हैं। उन्होंने कहा कि सतसंग और भागवत कथा को सुनने के लिए मानव में एकाग्रता, साधना और श्रद्धा होना बहुत जरूरी है। जीवन के लक्ष्य को पाना बड़ा ही कठिन है। लोक कल्याण के लिए अगर कोई व्यक्ति सेवा कर रहा हैं, तो वह सत्कर्म भगवान की कृपा से ही संभव है। भगवत नाम मनुष्य को सभी बंधनों से मुक्त करता है। हर माता पिता का पहला धर्म यह है कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें। आज के समय में बच्चे शिक्षा तो प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन संस्कार भूल रहे हैं। संस्कारवान नई पीढ़ी ही नए युग का निर्माण करेगी। लोक कल्याण ही परम धर्म है। इससे जीवन आनंदित होता है। आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने कहा कि समाज में खुशहाली व देश में शांति तथा मानव के कल्याण के लिए भागवत कथा जरूरी है। भागवत कथा सुनने से मनुष्य की पीड़ा दूर होती है साथ ही सुख का मार्ग प्रशस्त होता है। भागवत कथा प्रेम की संदेश देती है जहां मनुष्य की दुख दूर होती है। किसी भी ग्रंथ का महत्व जान लेने के बाद उनकी श्रद्धा व भक्ति का समावेश बढ़ जाता है। सात दिन भक्ति भाव से इसको जो भी प्राणी सुन लेता है उसको मनवांछित फल प्राप्त होता है। जहां धर्म का कार्य होता है वहां भगवान श्री कृष्ण निवास करते हैं। इसी लिए हम सब को धर्म की कार्यो में सहयोग प्रदान करना चाहिए और बुराई का विरोध करना चाहिए। भागवत कथा में भक्तों की भीड़ उमर पड़ी है वही श्रद्धालु भागवत रूपी अमृत रस में डूबकी लगा सराबोर हो रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर विधायक प्रदीप बत्रा, सतीश सैनी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंघल, प्रेस क्लब रुड़की के महासचिव प्रिंस शर्मा, पार्षद आवास विकास राकेश गर्ग, विशाल आहूजा, राजन आहूजा, पंजाबी महासभा सभा के अध्यक्ष संजीव ग्रोवर, श्री संजीव गुलाटी,सतीश शिवा अमित सेन, नरेश कुमार गोयल विजेंद्र माहेश्वरी ने श्रीमद् भागवत कथा सुनकर धर्म लाभ उठाया। यहां पर श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि श्रीमद् भागवत कथा मे जीवन का पूरा सार है। इसलिए सभी को श्रीमद् भागवत कथा सुननी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share