शिव मंदिर के पुनर्निर्माण के अवसर पर भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
रुड़की । सलेमपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुनर्निर्माण के अवसर पर वार्डवासियों द्वारा सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे से पूर्व हवन एवं पूजा अर्चना हुई।प्राचीन मंदिर में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वार्ड में प्राचीन शिव मंदिर के निर्माण में क्षेत्रवासियों का महत्वपूर्ण योगदान है।उन्होंने कहा कि यह कार्य बड़ा पुण्य का कार्य है। पार्षद धीरज सिंह उर्फ डिंपल ने कहा कि सलेमपुर में इस प्राचीन मंदिर के पुनर्निर्माण की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी,जिसके पूरा होने से धर्म प्रेमियों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर वरुण सिंह,विपिन सैनी, प्रवीण सैनी,आशु,सचिन सैनी,मोहित सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।