भेल कर्मचारियों ने किया प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन, प्रबंधन पर श्रमिक विरोधी नीतियों का लगाया आरोप

हरिद्वार । प्रबंधन पर श्रमिक विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए भेल कर्मचारियों ने काले झंडे लहराते हुए फाउंड्री गेट पर प्रदर्शन किया। बीएमकेपी इंटक के महामंत्री राजवीर सिंह ने कहा कि भेल काॅरपोरेट प्रबंधन द्वारा वित्तीय वर्ष 21-22 में 437 करोड रुपए के मुनाफे की घोषणा की गई है। इसके बावजूद भी कारपोरेट प्रबंधन एवं हरिद्वार प्रबंधन द्वारा प्रकार से 29 नवंबर की जेसीएम में श्रमिकों के पीपीपी एवं बोनस भुगतान जैसी ज्वलंत मांगों को हल किए बिना मीटिंग को समाप्त कर दिया गया। एचएमएस के महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि विगत 12 वर्षों से आर्टिजन की भर्ती नहीं की गई है। प्रबंधन आर्टिजन की भर्ती शीघ्र निकाले टाउनशिप की हालात में सुधार करें। एचईडब्ल्यूटीयू के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि मुख्य अस्पताल में दवाइयों के वितरण में की जा रही कटौती, स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी, रेफर में की जा रही आनाकानी, लैब में टेस्ट कटौती अल्ट्रासाउंड ना होने आदि समस्याओं को दूर किया जाए। एटक सीएफएफपी के कार्यवाहक अध्यक्ष नईम खान ने कहा कि टाउनशिप व कैंटीन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाए।प्रदर्शन में मुकुल राज, अश्वनी चैहान, प्रेमचंद सिमरा, मनीष सिंह, विकास सिंह, रवि कश्यप, सौरभ त्यागी, नईम खान, जयशंकर, रजनीश कुमार, अरुण नायक, राकेश मालवीय, जागेश पाल, राजेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, प्रशांत गुप्ता, गौरव, मोहित शर्मा, संदीप मलिक, राम कुमार, नरेश सिंह, यशोदा नंदन, राजीव, योगेंद्र राम, नरेश सिंह, अरविंद मावी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *