रक्तदान करना बड़ा ही महान पुण्य का कार्य: मेयर गौरव गोयल, शिविर में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा रक्तदान किया गया
रुड़की । राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में मेयर गौरव गोयल उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रक्तदान करना बड़ा ही महान पुण्य का कार्य है और यह एक ऐसा पुनीत कार्य है,जिससे किसी भी व्यक्ति को दोबारा जीवनदान दिया जा सकता है.उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय-समय पर सेवादारों द्वारा रक्तदान कार्य ही नहीं बल्कि अन्य कई महान कार्य भी संपन्न कराएं जाते रहे हैं,जिनमें पर्यावरण की सुरक्षा,पौधारोपण, स्वच्छता सहित अन्य गई विशेष कार्य प्रमुख हैं।सेवादारों द्वारा कुल 25 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश इंसा,शाह सतनाम,अनिल इंसा,रामगोपाल इंसा,सावन इंसा,प्रदीप इंसा,अनुज इंसा,राहुल इंसा,पवन इंसा, अनमोल इंसा,तेलूराम इंसा,निशांत सैनी इंसा, मेहरचंद इंसा,आदेश इंसा, सौरभ,धर्मराज इंसा,सुरेश इंसा,संदीप इंसा,मोहित इंसा,बृजेश इंसा आदि सेवादारों ने रक्तदान में भाग लिया।पार्षद धीरज पाल,सतीश इंसा,कुलदीप मोहन इंसा,राजेश इंसा, राजवीर इंसा आदि ने रक्तदाता सेवादारों को बधाई दी।