प्रतिस्पर्द्धा के लिए प्रतियोगिता जरूरी: प्रदीप बत्रा, प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
रुड़की । मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कालेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आगाज हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं की प्रतिभा को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाना था। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम से पूर्व महाविद्यालय प्रबंधिका जे. सिंह व प्राचार्य डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि शहर विधायक प्रदीप बत्रा व समाजसेविका मनीषा बत्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेविका मनीषा बत्रा ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं के बीच प्रतिस्पद्र्घा होती है एवं इस प्रतिस्पर्द्धा में कुछ ही छात्र सफल और विजय होते हैं। कहा कि लगन और मेहनत के बल पर छात्र छात्राएं दुबारा भी सफलता और विजय को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता में कुमकुम प्रथम, आशु द्वितीय व भूमि तृतीय तथा राहिल को सांत्वना पुरस्कार मिला। केश सज्जा में यशिका प्रथम, प्रियंका द्वितीय नेहा तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार सारिका, आयशा, पूजा, रीतू, संध्या को दिया गया वहीं फेस पेन्टिंग में सानिया प्रथम, अफसरी द्वितीय, नेहा तृतीय तथा अवंतिका व खुशनसीब को सांत्वना पुरुस्कार मिला। नेल आर्ट में शालिनी प्रथम, नीलम द्वितीय व प्रिती तीसरे स्थान पर रही। कोलाराज में रिया सिंह व महरीन पहले, अफसरी दूसरे व इफत तीसरे स्थान पर रही। बेस्ट आउट आफ वेस्ट में दीपशिखा, तन्नु, अफसरी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा अमरीन, तन्नु सैनी को सांत्वना पुरुस्कार मिला। फेंसी ड्रेस में अंशी प्रथम, साबिया बानो द्वितीय व अतिया तीसरे स्थान पर रही जबकि आकांक्षा राणा को सांत्वना पुरस्कार मिला। ग्रुप डांस में दीपा सिंह ग्रुप पहले, शालिनी ग्रुप दूसरे व लक्ष्मी ग्रुप तीसरे तथा प्राची ग्रुप चौथे स्थान पर आया। सोलो डांस में तन्नु, शिवानी, अंसी, मुस्कान पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रही। गायन प्रतियोगिता में सबिया पहले, मरियम दूसरे, अफशा तीसरे व अनुष्का चौथे स्थान पर रही। इस अवसर पर आयशा, अंकिता सिंह, नेहा चंद्रा, आफरीन, मीनू, सुरभि, वर्णिका, रिधिमा, अंशिका सिंघल, कीर्ति पाल, वंशिका त्यागी को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मौके पर शशि कपूर, अंजू कपूर आदि उपस्थित रहे। इस दौरान प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को इनर व्हील क्लब ने पुरस्कृत किया।