कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने मेयर के खिलाफ की नारेबाजी, की गिरफ्तारी की मांग, कहा भाजपा सरकार में महिलाओं पर लगातार हो रहे हैं अत्याचार

रुड़की । छेड़छाड़ के आरोप में घिरे मेयर पर मुकदमा दर्ज और गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता रविवार को गंगनहर कोतवाली पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने मेयर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मेयर की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कोतवाली गंगनहर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि साकेत कॉलोनी निवासी एक महिला ने भाजपा नेता और रुड़की मेयर के विरुद्ध छेड़खानी की तहरीर दी थी। जिस पर आज तक पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। आरोप लगाया कि मेयर गौरव गोयल लगातार मुख्यमंत्री के नजदीकी होने का रौब पुलिस और पीड़िता पर डाल रहे हैं और पुलिस पर मुकदमा दर्ज न किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। सेवा दल के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और पुलिस की ओर से भी उन्हें कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़िता को लगातार परेशान किया है कि जिस कारण कांग्रेस सेवादल मेयर पर मुकदमा दर्ज और गिरफ्तारी की मांग करता है। सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव राजवीर रोड ने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो सेवादल सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगी। सेवादल कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर राजवीर रोड, संदीप जायसवाल, सुरेश शर्मा ,डाक्टर अफजल, मंजू कश्यप, नोमान रजा, मोहन सैनी, सोनिया, पवन सैनी, प्रदुमन अग्रवाल, सुशील कश्यप, आदिल, अल्तमश, उर रहमान, शहजाद अंसारी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share