रानी लक्ष्‍मीबाई के नेतृत्‍व में ही 1857 में आजादी की पहली लडाई लडी गई थी, रुड़की में वीरांगना रानी लक्ष्‍मीबाई लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि मनाई गई

रुड़की । एडवोकेट नवीन कुमार जैन भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो के तत्वावधान में देश की 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेज़ी शासन के विरुद्ध अग्रिम भूमिका निभाने व अपने प्राणों की आहुति देने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर भाजपा पूर्वी महिला मंडल अध्यक्ष एड नीलकमल शर्मा आदि भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को पुष्माला अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। एकत्र राष्ट्रभक्तों ने भारत माता की जय घोष वन्देमातरम नारे लगाते हुए वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई समर्पित गीत “बुंदेलों हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी” गुनगुना वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को याद किया। एड नवीन कुमार जैन ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के राष्ट्र त्याग व बलिदान पर व्याख्यान रखा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भाजपा व अध्यक्ष व्यापार मंडल अरविंद कश्यप,एडवोकेट रामगोपाल शर्मा, पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,सचिन गोंड़वाल, सुधीर चौधरी, अनुज आत्रेय, अधिवक्ता आशीष पंडित, नरेश कुमार, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका दिनेश कौशिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *