डिप्टी जेलर ने कार का क्लेम लेने के लिए अपने ही परिचितों से रची थी कार चुराने की साजिश

 

भगवानपुर । पुलिस ने एक होटल के बाहर से खड़ी कार चोरी के मामले में सेंट्रल जेल अंबाला के डिप्टी जेलर समेत तीन आरोपियों को शामिल पाया है। आरोप है कि डिप्टी जेलर ने कार का क्लेम लेने के लिए अपने ही परिचितों से कार चुराने की साजिश रची थी। पुलिस ने कार बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार दो दिसम्बर को भगवानपुर में एक होटल के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई थी। इसमें सोनीपत की गोहाना तहसील के गंगाणा गांव निवासी पवन कुमार ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। उसने पुलिस को बताया था कि वह डिप्टी जेलर यश हुड्डा से कार मांग कर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था।बताया था कि रात में भगवानपुर कस्बे में पहुंचने पर थकान के चलते उसने फ्लोरा होटल के बाहर पार्किंग में गाड़ी पार्क की और होटल में आराम करने के लिए चला गया। तभी बाइक सवार दो युवक गाड़ी में चाबी लगाकर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि जांच के दौरान वादी के ड्राइवर की दूसरी पार्टी का घटना स्थल पर होना पाया गया। घटना के समय दूसरी पार्टी और ड्राइवर की फोन पर आपस में बात होना भी पाया गया। इसके आधार पर दुष्यंत पुत्र ताराचंद निवासी ग्राम किशनपुरा थाना पिपली कुरुक्षेत्र का नाम प्रकाश में आया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *