उत्तराखंड में आज से बिजली महंगी, विद्युत दरों का नया टैरिफ जारी, जानिए कितनी प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई

देहरादून । प्रदेश में आज से बिजली महंगी हो गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विद्युत दरों का नया टैरिफ जारी कर दिया है। बीपीएल और 100 यूनिट तक वाले करीब 11 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 2019 के बाद अब बढ़ोतरी की गई है। हालांकि आयोग ने इस बार फिक्स चार्ज का पैटर्न बदल दिया है, जिससे बिजली बिल में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने नई विद्युत दरों का टैरिफ जारी किया। उन्होंने बताया कि इस साल 10.18 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव आया था, लेकिन आयोग ने 2.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के करीब चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में चार पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार, 0-100 यूनिट वाले करीब 11.43 लाख उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 10 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। आयोग ने उद्योगों के लिए जहां बिजली दरों में बढ़ोतरी की है तो वहीं उन्हें वोल्टेज छूट, पीक आवर सरचार्ज, अविरल आपूर्ति सरचार्ज के मामले में राहत भी प्रदान की है। आयोग ने फिक्स चार्ज के मामले में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इसके तहत जहां पहले यूनिट के श्रेणीकरण के हिसाब से फिक्स चार्ज लगता था, वहीं अब कनेक्शन के लोड यानी किलोवाट के हिसाब से फिक्स चार्ज लगेगा।

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अब यह विद्युत दरें
श्रेणी- पहले- अब (रुपये प्रति यूनिट)
बीपीएल – 01.61- 01.65
0-100 यूनिट-02.80- 02.90
101-200 यूनिट- 04.00- 04.20
201-400 यूनिट- 05.50- 05.80
400 यूनिट से ऊपर- 06.25- 06.55

किसके लिए कितनी औसत बढ़ोतरी(रुपये प्रति यूनिट)
श्रेणी- पहले- अब- प्रतिशत बढ़ोतरी
घरेलू- 04.57- 04.72- 03.32
अघरेलू- 06.67- 06.83- 02.42
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी- 06.43- 06.73- 04.66
ट्यूबवेल (पीटीडब्ल्यू)- 02.12- 02.19- 03.39
एलटी इंडस्ट्री- 06.24- 06.39- 02.43
एचटी इंडस्ट्री- 06.30- 06.43- 02.14
मिक्स लोड- 05.89- 06.08- 03.22
रेलवे- 06.27- 06.59- 05.03

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *