हरिद्वार में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा किसान सभा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन, किसानों को दी गई गेहूं धान गन्ना में लगने वाले रोग किट के बारे में जानकारी
हरिद्वार । कृभको के माध्यम से हर्ष विद्या मंदिर पी०जी० कॉलेज रायसी हरिद्वार में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा किसान सभा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष डॉ प्रभावती देवी एवं कृभको के राज्य प्रबंधक रमेश पंवार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश पवार द्वारा कहा गया की जैविक खेती के माध्यम से आने वाले समय में स्वस्थ रहा जा सकता है । आज के समय में प्राकृतिक एवं जैविक खेती समय की जरूरत है । कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के प्रभारी डॉ पुरुषोत्तम सिंह कि गेहूं धान गन्ना में लगने वाले रोग किट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि इस बार वर्ष के समय खेतों में पानी भरने के कारण किसानों को जलप्लावित क्षेत्र के लिए उपयुक्त गन्ना प्रजातियों का चयन करना चाहिए। कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी अभिषेक पंवार द्वारा किसानों को कृभको को द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे खाद एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
जंतु विज्ञान की विभाग अध्यक्ष डॉ नेहा सिंह द्वारा बताया गया कि छात्रों को जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है I भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां जैविक खेती के उपयोग से किसान अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैंl
जंतु विभाग की डॉ रश्मि नौटियाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि जैविक खेती द्वारा हम अपने पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं। उप प्राचार्य डॉ अजीत राव द्वारा बताया गया कि कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रम होना छात्रों के लिए प्रेरणादायक हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशांत कुमार दौलत कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति, श्री दीपक कुमार, डॉक्टर निशा पाल, डॉ वर्षा अग्रवाल, डॉ अलका हरित, डॉ पूनम रानी ,डा विकास तायल, डॉ सारिका महेश्वरी ,डॉक्टर केपी तोमर, श्री राहुल कुमार, श्री दीप कुमार, सुधांशु सिंह, डॉ रीना, देवेंद्र कुमार, हरभजन, डॉ हरीश तिवारी, प्रशांत चौधरी, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित रहे।