महिला सुरक्षा सम्बंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया, आज के यूग में हर महिला को हर प्रकार से सशक्त होना चाहिए, कभी भी सोशल साईट पर अपनी फोटो को शेयर नहीं करना चाहिए
हरिद्वार । भारतीय जागरूकता समिति द्वारा हरिद्वार के श्री आनन्दमयी सेवा सदन म्यु, महिला इन्टर कॉलेज में महिला सुरक्षा सम्बंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति विजेन्द्र डोभाल सी.ओ. ट्राफिक, ट्राफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार, सी.पी.यु. इंचार्ज दिनेश पवार, हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी, समिति की विमेंस विंग की कोर मेम्बर शिवानी गोर्ड, सीमा पटेल, और परमानेंट लोक अदालत की सदस्य अंजलि महेश्वरी, एम् सी डब्लू सी के मेम्बर विनोद कुमार उपस्ति रहे। शिविर में महिला सुरक्षा संबंधति बातो की जानकारी दि गई। उपरोक्त शिविर का संचालन शिवानी गोर्ड ने किया उन्होंने समिति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और समिति जल्दी ही विमेंस विंग की शुरवात करने जा रही हैप। शिवानी गोर्ड ने बताया आज के यूग में हर महिला को हर प्रकार से सशक्त होना चाहिये। महिलाओ को बचपन से ही अपने अधिकारों एवं सुरक्षा सम्बंधित नियमो को जानकारी होनी चाहिये ताकि वो समय रहते उनका सदुपयोग कर सके। शिविर में हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने महिलाओ के सुरक्षा सम्बंधित कानूनो की जानकारी साझा की उन्होंने बताया की कानून के कई पहलू ऐसे है जहा महिलाओ को सुरक्षित किया हुआ महिलाओ पर हो रहे अत्यचारो पर कानून काफी कठोर है। कानून में महिलाओ के साथ छेड़ छाड से लेकर बलात्कार जैसी घटनाओ पर उम्र कैद से लेकर सजाये मौत तक कठोर कानून बने है। जिनसे बचपाना संभव नहीं है। कानून में महिलाओ के विशेष अधिकार दिया है। कानून में जहा महिलाओ को शिक्षा का अधिकार दिया है वही दूसरी और कार्यस्थल पर कार्य करने के लिए सुरक्षा दिगई है। अगर किसी महिला को कोई व्यक्ति बातो से, फोन से, मेस्सज से, या किसी और तरह से परेशान करता है तो वो कानून की नजर में गुनेहगार है।मिगलानी ने महिलाओ को 112, 1090 के उपयोग के बारे में भी बताया। शिविर में छात्राओ ने 1090 पर कॉल कर उसको कार्य को जानना चाहा तो एस पी सिटी कमलेश उपाध्य के निर्देशों पर छात्राओ से 1090 पर कॉल करायी गई जिस पर 15 मिनट के भीतर पुलिस मोके पर पहुची जिसे देख सभी छात्राओ में सुरक्षा का मोहल उत्पन हुआ और काफी खुश हुयी। शिविर में विजेन्द्र डोभाल सी.ओ. ट्रैफिक ने छात्राओ को सुरक्षा सम्बंधित गुण साझा किये। उन्होंने छात्राओ को बताया की महिलाओ को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिये। उन्होने एस.पी सिटी का उधारण देते हुए बताया की वो कितनी शसक्त है और अपनी हिम्मत से वो आज इस मुकाम तक पहुची है। डोभाल ने छात्राओ को बताया की समाज के हर वर्ग में उनकी काफी इज्जत है और अगर किसी भी जगह उनको कोई परेशानी आती है तो वो तुरतं पुलिस की मदद ले सकती है। उन्होंने बताया की कोई भी घटना छोटी नहीं होती अगर आपके साथ कोई छोटी घटना होती है उसकी बात हमेशा अपने माता पिता, अपने अध्यापक या पुलिस से तुरन्त करनी चाहिये। ट्रैफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार और सी.पी.यु. इंचार्ज दिनेश पवार ने छात्राओ को ट्रैफिक नियमो के बारे में जानकारी दि और वाहन चलते वक्त वाहन सम्बंधित सभी दस्तावेजो को रखने की सलहा भी दि। उन्होंने बताया जब भी आप कही वाहन में सफर करते हो तो उसकी सुचना अपने परिचित को होनी चाहिये की आप कब और कोनसे रस्ते से जा रहे हो और गाड़ी की डिगी में सुरक्षा संबधित सामान अवश्य रखे ताकि समय पर काम आवे। उन्होंने बताया अगर रस्ते में कोई परेशानी आती है तो तुरन्त अपने परिचित को फोन कर सूचित करे और निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करे। अगर कोई पास नहीं है तो 112 का उपयोग करे। शिविर में परमानेंट लोकअदालत की सदस्य अंजलि महेशरी ने छात्राओ को परमानेट लोक अदालत के बारे में जानकारी दि और छात्राओं को सुरक्षा से सम्बंधित घरेलु नुक्से के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया की छात्राओं के पास हमेशा पेर्फुन्म, मिर्ची, नमक, गरममसाला जैसा सामान होना चाहिये। जरुरत पड़ने पर अपनी सुरक्षा के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कभी भी सोशल साईट पर अपनी फोटो को शेयर नहीं करना चाहिये करते समय सुरक्षा संबधित निमयो का पालन करना चाहिये। उपोक्त शिविर में सीमा पटेल, शगुन चैधरी, अंशु चैधरी आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये।उपरोक्त शिविर की कॉलेज प्रिंसिपल कमलेश चैहान ने सरहाना की और समिति के प्रयास को सराहा भविष्य में अपना सम्पुण सह्योग देने की बात कही। उपोक्त शिविर में पारुल, एकता, सिमरन, उजाला, विधुशी, बिना, गरिमा, गुंजन, रुपाली आदि छात्राओ ने लाभ उठाया। शिविर में स्कूल की डॉ लक्ष्मी देवी, सरिता परिहार, स्नेहलता अगरवाल, सुनीता रानी, दीपा रानी और समिति की तरफ से शगुन चौधरी, अंशु चौधरी , रोहन सहगल आशु चौधरी, पी.के. श्रीवास्तव, परमानंद पोपली, योगी रजनीश, विनायक गॉड, नितिन गौतम, दीपाली शर्मा, आदि शामिल थे।