विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया
रुड़की। आज ग्राम गोपालपुर में गन्ना किसानों में सामूहिक सभा करके प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बी.के.चौधरी द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों को नैनो यूरिया तरल का उपयोग करना चाहिए । इसके बाद बी के चौधरी द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत देकर सम्मानित किया गया। उन्नतशील दुधारू गाय में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश अमित कुमार , विकास कुमार , कुमार। दुधारू भैंस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश पवन कुमार, ललिता ,शेर सिंह । बैलों की जोड़ी में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश जग्गू सिंह ,मोनू सिंह, महकार सिंह रहे ।प्रतियोगिता में मुख्य रुप से सुरेश कुमार सिंह , सुरेंद्र सिंह , सुनील , सुनील चंद्र शर्मा , मोनू कुमार अरविंद कुमार ,पप्पल सिंह सिंह चौहान, पृथ्वीराज चौहान किरण पाल सिंह , अशोक कुमार , जगत सिंह ,दुष्यंत सिंह , रेशम सिंह ,राजेंद्र सिंह , ईशम सिंह , बालेश्वर ,जग सिंह उपस्थित रहे।