कम पीएंगे पानी तो फट जाएगी दिमाग की नस, जानिए सर्दियों में क्यों बढ़ रहे हैं ब्रेन हैमरेज के मामले
सर्दियों में लोग अक्सर पानी कम पीते हैं। ठंड के कारण प्यास कम लगती है। पानी कम पीने की आदत सर्दी में जानलेवा हो सकती है। इसके कारण ब्रेन हैमरेज हो सकता है। ब्रेन हैमरेज के अब तक 40 मरीजों का इलाज कर चुके हैं। ज्यादातर में खून बेहद गाढ़ा मिला। इससे दिमाग की नस फट गई। दिमाग में खून का थक्का जम गया। खून गाढ़ा होने की बड़ी वजह पीने के पानी का सेवन कम होना है। पानी की मात्रा शरीर में कम होने से खून में तरलता कम हो जाती है। खून गाढ़ा होने पर नसों में दबाव बढ़ जाता है। इस दबाव से नस फट जाती है। ब्रेन हैमरेज के 40 से 50 फीसदी मामलों में यह मुख्य वजह हो गई है। ब्रेन हेमरेज के 12 फीसदी मामलों में मरीजों की उम्र 40 वर्ष से कम रही है। यह खतरनाक संकेत है। इसमें पानी के कम सेवन के साथ ही उच्च रक्तचाप भी हेमरेज की वजह बन गया है। उच्च रक्तचाप और अत्यधिक कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित व्यक्ति हैमरेज के शिकार हो रहे हैं।