गुर्जर मिलन समिति का अलंकरण समारोह 28 फरवरी को, तैयारियों को लेकर हुई बैठक, अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा
रुड़की। गुर्जर भवन नगर किनारा न्यू आसफ नगर रुड़की पर गुर्जर मिलन समिति की एक बैठक 28 फरवरी 2021 को होने वाले अलंकरण समारोह ,स्मारिका विमोचन तथा समिति चुनाव के विषय मे आहुत की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रधान विजय कुमार व संचालन दिनेश सिंह बिजोपुरा द्वारा किया गया । बैठक में राजेन्द्र प्रसाद एडवोकेट ,ओंकार सिंह चौहान,सोपाल सिंह द्वारा बताया गया कि अलंकरण समारोह के मुख्यातिथि आदरणीय चौधरी सुभाष वर्मा होंगे ।समिति के अध्यक्ष प्रधान विजय कुमार एवं संरक्षक अनिल पंवार ,विजय पाल चौहान ने कार्यक्रम के निमंत्रण पत्रों को समय रहते वितरित किये जाने पर बल दिया ।अमरीश कुमार ,अंतर पाल जी ने कार्यक्रम में उत्तम व्यवस्था हो इस पर अपने विचार दिए । कार्यक्रम में हमें के कार्य की जिम्मेदारी आदरणीय जगत सिंह आय एवं रोहताश आर्य जी ने हर्ष स्वीकार की । सतीश चौधरी,विक्रम सिंह पंवार एवं सोनू ने कहा कि भोजन व्यवस्था एवं अतिथि स्वागत व्यवस्थित एवं उत्तम होना चाहिए । कार्यक्रम को भव्य एवं व्यवस्थित बनाने पर सभी ने अपने अपने विचारों से अवगत कराया और अभिनन्दन पत्र,मोमेंटो आदि पर सभी की सहमति ली गई । बैठक में प्रधान विजय कुमार,दिनेश सिंह बिजोपुरा, राजेन्द्र प्रसाद एडवोकेट,ओंकार सिंह,सोपाल सिंह,अंतर पाल, अमरीश कुमार, जगत सिंह आर्य,विक्रम सिंह,सोनू, प्रधान मनोज कुमार, अनिल पंवार,सतीश चौधरी,विजय पाल चौहान,आदि उपस्थित रहे ।