IPL 2025 RR VS KKR: गुवाहटी में आज सजेगा आईपीएल का मंच, आमने-सामने होगी राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच हार चुकी हैं, मुकाबला होगा काफी दिलचस्प

खेल समाचार । इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 का कारवां आज छठे शहर में पहुंचने वाला है। गुवाहटी में आज यानी बुधवार 26 मार्च को आईपीएल का मंच सजेगा। ये राजस्थान रॉयल्स का अडॉप्टेड होम ग्राउंड है। ये टूर्नामेंट का छठा मुकाबला है। ये राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच है। दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच हार चुकी हैं। ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। दोनों टीमें सीजन की पहली जीत करने के लिए बेताब होंगी।

IPL के इतिहास में अभी तक RR और KKR के बीच 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें दोनों टीमों को 14-14 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. ऐसे में दोनों यह कहा जा सकता है कि दोनों टीमें दमदार हैं। इसके अलावा, बात करें सर्वश्रेष्ठ और न्यूनतम टीम स्कोर की दोनों स्थितियों में राजस्थान रॉयल्स का नाम शामिल है। राजस्थान ने ही KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा 224 रन का स्कोर बनाया है और सबसे न्यूनतम 81 रनों का स्कोर बनाया है। पिछले सीजन की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक मैच बेनतीजा रहा था और दूसरा राजस्थान रॉयल्स ने जीता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share