भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं से सिखाया है पर्यावरण से प्रेम करना: गौरव गोयल, भगवान श्री कृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई
रुड़की । गणेशपुर स्थित दुर्गा मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई।पंडित आचार्य विजय कृष्ण शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया तथा कहा कि भगवान श्री कृष्ण को सैकड़ों नामों से जाना जाता है। जीवन के सर्वश्रेष्ठ पथ प्रदर्शक माने जाने वाले गीता के उपदेश भगवान श्री कृष्ण की देन है। दुर्गा मंदिर में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने भी अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।पंडित शास्त्री ने उन्हें आशीर्वाद स्वरुप नारियल एवं माता की चुनरी भेंट की।तदुपरांत भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर राजा त्यागी,चौधरी सिताब सिंह,सितम सिंह,मुकेश चौधरी,सरवन शर्मा,अमित चौधरी,लक्ष्य चौधरी सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।