Love story: खलनायक की मोहब्बत में गिरफ्तार थीं माधुरी, संजू की इस गलती ने प्यार में खड़ी कर दी दीवार
माधुरी दीक्षित भले ही डॉक्टर श्रीराम नेने की मोहब्बत की गिरफ्त में हों, लेकिन नेने उनका पहला प्यार नहीं थे। माधुरी की पहली मोहब्बत बॉलीवुड के खलनायक यानि संजय दत्त थे। एक समय ऐसा था जब माधुरी और संजय की मोहब्बत के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में होते थे। कहा जाता है कि एक समय में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे के काफी क्लोज थे। जब 27 साल पहले 1991 में निर्देशक लॉरेंस डिसूजा ने ‘साजन’ फिल्म के लिए स्टारकास्ट की शुरुआत की थी तब लॉरेंस संजय दत्त की जगह आमिर खान को लेना चाहते थे, लेकिन आमिर के मना करने के बाद ये फिल्म संजय दत्त को मिली। वहीं एक्ट्रेस को लेकर उनकी पहली पसंद आयशा जुल्का थीं, लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही आयशा को तेज बुखार हो गया जिसके बाद माधुरी दीक्षित को रिप्लेस किया गया। कहा तो यह तक जाता है कि संजय और माधुरी इस फिल्म से पहले ही एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। इस फिल्म की शूटिंग आउटडोर लोकेशन पर हो रही थी ऐसे में दोनों को एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताने का मौका मिल गया था। जिसका नतीजा ये रहा कि फिल्म में उनकी केमेस्ट्री भी जबरदस्त दिखाई दी। लेकिन फिर वही हुआ जिसका डर था। संजय और माधुरी दोनों के ही परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, क्योंकि संजय दत्त शादीशुदा थे। परिवार वालों ने दोनों को आगाह भी किया, लेकिन दोनों छुप-छुपाकर मिलते रहे। संजय और माधुरी की फिल्म ‘खलनायक’ रिलीज हुई। फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसी बीच 1993 में ही संजय दत्त एक फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश चले गए। बहन प्रिया दत्त ने संजय दत्त को फोन किया और ऐसी खबर दी, जिसकी भेंट कई रिश्ते चढ़ गए। प्रिया दत्त ने संजय को फोन पर बताया गया कि उनके खिलाफ टाडा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। संजय दत्त वतन लौटे तो एयरपोर्ट पर परिवार वालों की बजाय पूरी पुलिस फोर्स उनका इंतजार कर रही थी। संजय के घर पर भी पुलिस थी। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तब टाडा के तहत मुकदमा दर्ज होने का मतलब जिंदगी जेल के नाम हो जाना माना जाता था। संजय दत्त की गिरफ्तारी ने फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। उनपर लगे इन आरोपों ने माधुरी दीक्षित को भी बड़ा झटका दिया। माधुरी को लगता था कि संजय अपनी ‘बैड ब्वॉय’ वाली इमेज को पीछे छोड़ चुके हैं, लेकिन गिरफ्तारी ने उन्हें एक नए दलदल में ढकेल दिया था। इसके बाद से ही माधुरी दीक्षित ने न सिर्फ संजय दत्त से दूरी बना ली, बल्कि उनके नाम पर खामोश रहने लगीं। जिंदगी ने करवट ली और माधुरी दीक्षित की शादी हो गई। संजय दत्त ने भी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की। फिर तलाक लिया और मान्यता से तीसरी शादी कर ली। संजय जेल से सजा काटकर रिहा हो चुके हैं। माधुरी और डॉ. नेने के दो बेटे हैं और संजय दत्त के भी तीन बच्चे हैं।