महर्षि दयानंद मेडिकल साइंस एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया धनतेरस, की गई भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना
रुड़की / धनौरी । आज महर्षि दयानंद मेडिकल साइंस एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट धनौरी ,हरिद्वार में धनतेरस का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान धन्वंतरि की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई जिसमें संस्थान अध्यक्षा रविता सैनी , निदेशक/ सचिव अश्वनी कुमार सैनी, प्रधानाचार्य इंजीनियर मंसूर खान, प्रधानाचार्य डॉo मोहित सैनी , डॉo मधु उपाध्याय, मनोज सैनी, डॉoराकेश जोशी, मोना जफर, अरुण कुमार, शिवरतन, शाहरुख अली, रॉबिन शर्मा, प्रवेश कुमार, गोदावरी, संदीप सैनी, ललित सैनी, प्रदीप सैनी, मौसम सैनी, कुमारी प्रीति सैनी, प्रियंका सैनी, कुलविंदर सिंह, पंकज कुमार, रेशमा, सुरेशो देवी, नरेश कुमार निशांत सैनी, शिवम सैनी,अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।