मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की गुपचुप शादी ने किया था सभी को हैरान, पहली पत्नी की वजह से टूटा रिश्ता

मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। फिल्मों में आने से पहले मिथुन दा एक नक्सली थे। एक हादसे में उनके भाई की मौत हो गई थी। इसके बाद मिथुन ने खुद को नक्सली आंदोलन से अलग कर लिया था। इसके बाद मिथुन ने 1976 में फिल्मों में एंट्री की। मिथुन की पहली फिल्म ‘मृगया’ थी। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मिथुन का फिल्मी करियर तो काफी शानदार रहा लेकिन मायानगरी में आने के बाद उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल मच गई थी। फिल्मों में आने के बाद मिथुन का नाम को-स्टार रंजीता, योगिता बाली, सारिका और कई हीरोइनों के साथ जुड़ा। लेकिन अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ उनका रिश्ता शादी तक पहुंच गया था।

कहा जाता है मिथुन दा ने श्रीदेवी के लिए अपनी पत्नी योगिता बाली को भी धोखा दे दिया था। मिथुन ने साल 1979 में योगिता बाली से शादी रचाई थी। 1984 में आई फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ में मिथुन और श्रीदेवी ने पहली बार साथ में काम किया। इसी फिल्म की शूटिंग के साथ दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थी। ऐसा कहा जाता है कि दोनों ने बिना बताए शादी कर ली थी जो करीब तीन साल तक चली थी। हालांकि, दोनों की शादी के कोई पुख्ता सबूत नहीं है और न ही कभी किसी ने कबूला। लेकिन मिथुन और श्रीदेवी के अफेयर की खबरें और विकिपिडिया के पेज पर दोनों के पति-पत्नी होने की बात को ही लोगों ने हमेशा सच माना। इन दोनों की शादी की खबर जब योगिता बाली को हुई तो उनके सुसाइड की कोशिश करने की अफवाह भी उड़ी थी। लेकिन योगिता ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं मिथुन को उनकी दूसरी पत्नी के साथ स्वीकार करने के लिए भी तैयार हूं।’ लेकिन मिथुन और श्रीदेवी का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया और दोनों के बीच अनबन की खबरें भी तेजी से फैली। जब श्रीदेवी को लगा कि मिथुन अपनी पहली पत्नी योगिता को तलाक नहीं देंगे तो अभिनेत्री ने उन्हें छोड़ने का फैसला कर लिया। लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। साल 1988 में श्रीदेवी और मिथुन आपसी सहमति से अलग हो गए। योगिता ने जब तीसरे बच्चे नमाशी को जन्म दिया तो उनकी लाइफ में सब नॉर्मल हो गया। मिथुन से अलग होने के बाद श्रीदेवी और बोनी कपूर के अफेयर की खबरें आने लगीं। बता दें, मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली भी मशहूर अभिनेत्री थीं। योगिता ने 1971 में ‘परवाना’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अजनबी, अपराधी, कुंवारा बाप, महबूबा और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में काम किया। कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं योगिता बाली अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा चर्चा में रहीं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *