शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने निमार्णाधीन कार्यो का किया निरीक्षण, विकास कार्यों में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज निमार्णाधीन कार्यो का निरीक्षण किया है इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए और इत्यादि की सभी कार्य अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए शहर विधायक ने रामनगर के अलावा गणेशपुर, चंद्रपुरी सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों का भी दौरा किया। शहर विधायक ने इन क्षेत्रों की सभी सड़कों को देखा जो सड़क भी क्षतिग्रस्त नजर आई। उसके संबंध में ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा । शहर विधायक ने कहा है कि रुड़की शहर की कोई भी सड़क क्षतिग्रस्त नहीं रहने दी जाएगी। जो सड़क नई बनना जरूरी है। वह नई बनाई जाएगी और जिस जो सड़क मरम्मत होने के बाद सही हो सकती है तो उसकी मरम्मत कराई जाएगी। शहर विधायक ने नालों और नालियों को भी चेक किया। उन्हें कई जगह नाले व नालियां क्षतिग्रस्त मिले । जिस पर उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी नालों व नालियों की मरम्मत कराई जाए। इस दौरान रामनगरवासियों ने शहर विधायक को कुछ समस्याएं भी बताई। जिसमें उनसे कहा गया है कि कुछ लाइट काफी समय से खराब चल रही है। इस संबंध में नगर निगम प्रशासन को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन लाइट चालू नहीं कराई गई है। कुछ नागरिकों ने शहर विधायक से कहा कि सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी नहीं है। कभी अच्छे ढंग से सफाई करा दी जाती है तो कई बार सड़क नाली की सफाई नहीं होती। नागरिकों ने शहर विधायक प्रदीप बत्रा के समक्ष रामनगर चौक,नई कचहरी तिराहे के अलावा वैशाली तिराहे के सौंदर्यीकरण की भी मांग रखी है। गुलाब नगर व पुरानी तहसील वासियों ने शहर विधायक से अलाव स्थल बढ़वाए जाने की मांग की है। रामनगरवासियों ने विधायक के समक्ष खिचड़ी वितरण कार्यक्रम कराने का भी प्रस्ताव रखा। शहर विधायक ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को जहां जहां पर भी जानकारी मिल रही है वहीं पर अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता पर सहयोग की अपील की है। विधायक ने कहा कि मोहल्ला जितना भी साफ सुथरा रहेगा। उतना ही मोहल्लेवासियों की सराहना होगी। इसीलिए सभी की कोशिश कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने की रहनी चाहिए। शहर विधायक ने गंग नहर के दोनों पटरी का भी निरीक्षण किया है। उन्होंने रिंग रोड के संबंध में भी अधिकारियों के साथ वातार्लाप की है। शहर विधायक को जब कुछ लोगों ने बताया कि रात में गुलदार देखा गया है तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि कहीं पर झाड़ झंकाड़ खड़े हैं तो उसे चेक कराया जाए। यदि कहीं खाली प्लॉट में गुलदार होने की आशंका है तो उस बारे में भी जानकारी ली जाए। गुलदार को पिंजरे में कैद कराया जाए। ताकि किसी को हानि ना हो सके। शहर विधायक ने सोलानीपुरम आदर्श नगर क्षेत्र में निमार्णाधीन कार्यो के बारे में भी रिपोर्ट ली है। कुछ नए कार्यों के ट्वीट बनाए जाने के निर्देश भी उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share