एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पकोड़े तलकर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, कहा जुमलेबाज प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार तो नहीं दे पाए, चाय एवं पकोड़ों के स्टॉल को भी रोजगार बताया

रुड़की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केएलडीएवी डिग्री के मैदान में पकोड़े तलकर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता नारेबाजी करते हुए केएलडीएवी डिग्री के मैदान में एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि जुमलेबाज प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार तो नहीं दे पाए, लेकिन उन्होंने चाय एवं पकोड़ों के स्टॉल को भी रोजगार बताया है। छह साल में देश के 12 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाने चाहिए थे, लेकिन हालात इसके विपरीत हैं। लाखों युवाओं की नौकरी जा चुकी है। हजारों पर तलवार लटकी है। सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। लाखों युवाओं के सपने को तोड़ने का काम यह सरकार कर रही है। सरकारी विभागों को बेचने एवं ठेके पर देने से आज सरकारी कर्मचारी भी नौकरी को लेकर आशंकित है। आने वाले समय में देश का युवा इस सरकार को मुंह तोड़ जवाब देगा। इस मौके पर राजू चौधरी, रवि चौधरी, रजत, विशाल, मुदित शर्मा, भानु, अनुराग चौधरी, आकाश चावला, विजय त्यागी और निशांत चौधरी आदि मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share