कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाकर एनसीसी कैप्टन ने छात्रा से किया रेप, जांच में जुटी पुलिस
झबरेड़ा । क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की छात्रा ने कालेज के ही एनसीसी कैप्टन के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के एक इंटर कालेज की कक्षा 12 वीं की छात्रा ने कालेज के ही एनसीसी कैप्टन सुशील आर्य के खिलाफ तहरीर दी। l छात्रा ने बताया कि जब वह सुशील आर्य के घर कोचिंग के लिए गई थी तो उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाकर उसे पिला दी। जिसके बाद उसके साथ दुराचार किया। छात्रा ने बताया कि 11 मार्च को वह रुड़की किसी काम से गई थी।उसी समय उसके पीछे एनसीसी कैप्टन भी आ गए और उसे अपने साथ चलने को कहा और परिवार से संबंध समाप्त करने को भी कहा। बाद में उसने फोन कर परिवार वालों को रुड़की बुला लिया। जहां से दोनों पक्ष गंगनहर थाने गए जहां पर समझौता हो गया। 12 मार्च को छात्रा अपने गांव यूपी चली गई। जहां उसने देवबंद पुलिस को आपबीती बताई। जहां से यूपी पुलिस ने छात्रा को झबरेड़ा में तहरीर देने को कहा। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि छात्रा की तहरीर के आधार पर एनसीसी कैप्टन सुशील आर्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।