पीएम मोदी के जन्मदिन पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यकतार्ओं संग कुष्ठ आश्रम में जरूरतमंद सामान वितरित किया, कहा दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को सम्मानपूर्ण जीवन देना पीएम के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से संभव हो पाया
रुड़की । प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी का 70वां जन्मदिन रूड़की में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कुष्ठ आश्रम गए व सेवा कार्य और मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि पीएम मोदी की कार्यशैली से ही आज देश अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान बना रहा है। कहा कि दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुँचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है। एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाले ऐसे महान नेता नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मां भारती की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष परवीन संधु ,अभिषेक चंद्रा, राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, गौरव त्यागी, हेमा चौधरी,कविश मित्तल, नितिन त्यागी, गौरव त्यागी, पंकज नंदा, सवित्री मंगला, मोहित राष्ट्रवादी आदि मौजूद रहे।