भगवानपुर में अंग्रेजी शराब के बाद अब देशी शराब के ठेके का स्थानांतरित की मांग, एसडीएम को शिकायती पत्र भेजकर कहा मंदिर से ठेके की दूरी मात्र 40 मीटर

भगवानपुर । भगवानपुर में अंग्रेजी शराब के ठेके के बाद अब देशी शराब के ठेके का स्थानांतरित करने की मांग उठ गई है। भगवानपुर निवासी सानिध्य कौशिक पुत्र पंकज कौशिक ने उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की। शिकायती पत्र में कहा गया कि भगवानपुर में देशी शराब का ठेका जो मैन हाईवे पर स्थित है जो कि मन्दिर से लगभग 40 मी0 की दूरी पर है। जिससे मन्दिर में आने जाने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तथा सड़क पर जाम लगा रहता है। जिससे ठके को जनहित में हटवाया जाना अति आवश्यक है। जबकि आबकारी नियम के अनुसार शराब का ठेका 100 मी० की दूरी पर स्थित होना चाहिए। इससे आबकरी मानकों का पालन नहीं किया गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *