महाशिवरात्रि स्नान को लेकर अपर मेलाधिकारी ने अधिकारियों की ली बैठक, व्यवस्था की निगरानी माक ड्रिल से करें तथा कंटीन्जेंसी प्लान की कमियों को दूर करने के निर्देश

हरिद्वार । अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को मेला नियंत्रण भवन में महाशिवरात्रि स्नान को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे सभी गैस एजेंसियों से फायर सेफ्टी के प्रबंध सुनिश्चित कराते हुए, उनसे प्रमाणपत्र लेकर प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि व्यवस्था की निगरानी माक ड्रिल से करें तथा कंटीन्जेंसी प्लान की कमियों को दूर कराने का काम आपसी समन्वय स्थापित करते हुए करें। डाॅ0 ललित नारायण मिश्र ने अग्नि शमन उपायों का प्रयोग सुनिश्चित कराने तथा एसडीआरएफ के अधिकारियों को सभी जरूरी उपायों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलापूर्ति अधिकारी ने पेट्रोलियम डीलरों की गाड़ियों को मेला क्षेत्र में अनावश्यक खड़ी न करने को कहा। उन्होंने पेट्रोल पंपों के शौचालय को साफ सुथरा रखते हुए सभी के प्रयोग के लिए खुला रखने को कहा। अपर मेलाधिकारी ने अधिकारियों से पेंट, बार्निश की दुकानों पर ज्वलनशील पदार्थों का न होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पेट्रोल पंपों, गैस गोदामों, गैस. एजेंसियों पर एसडीएम, सेक्टर मजिस्ट्रेट, अग्निशमन विभाग और आपातकालीन नंबर डिस्प्ले कराने और सड़कों के किनारे से सारा मलबा हटवाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपर रोड, हरकी पैड़ी क्षेत्र में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए, ऐसा मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश सिंह मेहरा, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता पवन कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share