उत्तराखंड के इन दो जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, बारिश- बर्फबारी के भी आसार
देहरादून । उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है , उच्च हिमालई क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर के कारण कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। रविवार को दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित रुद्रनाथ, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 2 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि उधम सिंह नगर व हरिद्वार जनपद समेत मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है जिसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।