उत्तराखंड की जनता सीएम नहीं 2022 में बीजेपी सरकार ही बदल देंगी: चंद्रशेखर यादव

हरिद्वार । पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में सियासी संकट लगातार गहराता दिखाई दे रहा है देहरादून से लेकर दिल्ली तक इस राजनीतिक उठापटक की घबराहट को न केवल महसूस किया जा सकता है बल्कि अब देखा भी जा सकता है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक के चेहरे बदल जाने की चर्चा जोरों पर है ऐसे में सवाल उठता है 4 साल से उत्तराखंड की सरकार चला रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर क्या उत्तराखंड की जनता का भला हो सकता है, अब ऐसे में विपक्ष उत्तराखंड की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं आज समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने उत्तराखंड बीजेपी में मचे घमासान पर बीजेपी सरकार की चुटकी ली उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता सीएम नहीं बीजेपी की सरकार ही बदल देगी. चंद्रशेखर यादव ने कहां अब सीएम नहीं बीजेपी सरकार को ही बदलने की जरूरत है, बीजेपी की सरकार ने अब तक उत्तराखंड की जनता को अपने छल कपट से ठगा है उन्होंने उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा किया है आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता उनको सबक सिखाने का काम करेगी आज देश व प्रदेश में महंगाई आज आसमान छू रही है देश व प्रदेश का किसान आज सड़कों पर है मजदूर परेशान है अब भुखमरी की कगार पर है छात्र नौजवान की शिक्षण संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है, क्या मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से उत्तराखंड की जनता का भला होगा बीजेपी किसानों व महंगाई के मुद्दे से ध्यान भटका कर जनता के साथ धोखा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share