बिना रूट परमिट और टैक्स दिए सड़कों पर दौड़ रहीं प्राइवेट बसें, राष्ट्रीय अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र, कार्रवाई की मांग
भगवानपुर। राष्ट्रीय अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजकिशोर वर्मा ने बिना रूट परमिट और टैक्स दिए सड़कों पर दौड़ रही प्राइवेट बसों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में लिखा कि कुछ प्राइवेट सवारी बसों का संचालन सहारनपुर से रुड़की वाया भगवानपुर अवैध रूप से किया जा रहा है। उक्त बसों के संचालन के लिए उत्तराखण्ड राज्य में पड़ने वाले भगवानपुर टू रुड़की हाइवे पर परमिट नही दिया गया हैं। बल्कि भगवानपुर से चुड़ियाला को होते हुए इकबालपुर से रुड़की संचालन हेतु राज्य परिवहन प्राधिकरण, उत्तरप्रदेश द्वारा परमिट जारी किए गए है। उक्त जानकारी का खुलासा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के द्वारा मांगी गई सूचना के आधार पर हुआ। उत्त सवारी बसे न्यू मार्किट के सामने हाइवे पर जो कट दिया गया है। वंहा काफी समय रुककर सवारी बैठाती है जिससे जाम लगता हैं, आने जाने वाहनों एवं आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता।