मेधावियों को सम्मानित करेगी राठी खाप, आगामी 10 जुलाई को शुक्रताल मुजफ्फरनगर में किया जाएगा भव्य आयोजन

रुड़की । राठी खाप की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक रुड़की के एक होटल में धर्मेन्द्र राठी गाँगनौली की अध्यक्षता एवं डॉo विजेन्द्र सिंह राठी शाहडब्बर के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में राठी खाप की मजबूती को लेकर चर्चा हुई, बैठक में निर्णय लिया गया कि देशभर के राठी खाप के मेधावियों को आगामी 10 जुलाई को शुक्रताल, मुजफ्फरनगर में एक भव्य आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा।

वक्ताओं ने कहा कि हमें खाप के लिए एकजुट होकर कार्य करने होंगे, बैठक में यह भी तय किया गया कि राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य पूरे भारतवर्ष का भ्रमण कर राठी खाप के लोगों को एकजुट करेंगे तथा अगले वर्ष राठी खाप का एक महासम्मलेन किया जाएगा। जिसकी तिथि एवं स्थान बाद में तय किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से मास्टर नागेंद्र कुमार राठी मंगलौर एवं अंकित राठी दुधाहेड़ी को राष्ट्रीय कोर कमेटी का सदस्य तथा तनुज राठी रूडकी को उत्तराखंड का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया।

बैठक में राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य सुशील राठी मंगलौर, नवीन राठी भूराहेड़ी, राजेंद्र सिंह राठी लुहसाना ,पप्पन राठी सैनपुर, देवपाल राठी हरिद्वार, पंकज राठी दुधाहेड़ी, निरंकार राठी हरिद्वार, मास्टर नागेंद्र सिंह राठी मंगलोर, तनुज राठी रुड़की, अंकित राठी दुधाहेड़ी, धर्मेंद्र सिंह राठी गांगनौली, डॉo विजेंद्र सिंह राठी शाहडब्बर, अनंगपाल सिंह राठी वाजिदपुर, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भूपेंद्र राठी सोंटा, एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड योगेंद्र सिंह राठी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share