हरिद्वार ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन, कहा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए प्रयासरत है सरकार
हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर शीतला खेड़ा निरंकारी सत्संग भवन में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क और बाण गंगा से बादशाहपुर तक बनाई जाने वाली सड़क का विधायक यतीश्वरानंद ने उद्घाटन किया।ग्रामीण विधायक यतीश्वररानंद ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए प्रयासरत है। गांव में किसी भी रास्ते को कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर संजय सिंह, रोहिताश सिंह, शेषराज सैनी, तेजपाल सिंह, विजय पाल, अमित, आदेश, करण सिंह, जितेंद्र सैनी आदि शामिल रहे।